भूतपूर्व विद्यार्थी संगठन

परिचय –
शासकीय महाविद्यालय बिछुआ महाविद्यालय के संसाधनों को समृद्ध करने और छात्रों को समर्थन देने के लिए पूर्व छात्रों को महाविद्यालय की गतिविधियों के साथ एकीकृत करने के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य एवं IQAC समन्वयक के सहयोग से शासकीय महाविद्यालय बिछुआ, छिंदवाड़ा में 22/07/2021 को पूर्व छात्र कल्याण सोसायटी (पूर्व छात्र संघ) की स्थापना की गई। संघ का पंजीकरण 22 जुलाई 2021 को मध्य प्रदेश शासन के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत किया गया।
उद्देश्य –
- सभी पूर्व छात्रों की वर्तमान छात्रों तक पहुंच बनाना।
- छात्रों को सामाजिक कल्याण, सामाजिक दायित्व और संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना।
- छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना।
- वर्तमान छात्रों को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित करना।
- पाठ्यक्रम विकास के लिए भूतपूर्व विद्यार्थियों का योगदान।
- प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण के लिए प्रेरक व्याख्यान मालाओ को आयोजन करना।
- पूर्व छात्रों/छात्र विकास के लिए लक्षित कार्यक्रमों को वित्तीय सहायता।
- एकेडमिक सहयोग और संचार को बढ़ाना ।
- महाविद्यालय के विकास के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाना।
- वर्तमान छात्रों से भावनात्मक संपर्क बढ़ाना।
- अधोसंरचना के विकास और उन्नयन में सहयोग
- छात्राओं को रोजगार दिलाने में सहयोग करना
- छात्राओं की काउन्सिलिंग/प्रशिक्षण में सहभागिता में सहायता उपलब्ध कराना
- पुस्तकालय विभाग में सहयोग करना
- फैलोशिप/स्कॉलरशिप की व्यवस्था करना
- वर्तमान छात्राओं के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन
उपरोक्त उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह का निरंतर आयोजन किया जाता रहा है।
लक्ष्य –
- सुविधानुसार अतिथि व्याख्यान करवाकर कमजोर छात्राओं को आगामी भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना।
- क्षमतावान प्रायोजकों एवं दानदाताओं को महाविद्यालय से जोड़कर गरीब छात्राओं को प्रोत्साहित करना।
- महाविद्यालय का फीडबैक/सलाह/नवाचारी विचार प्राप्त कर महाविद्यालय में योगदान देने में सक्षम बनाना।
- महाविद्यालय और छात्रों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करना।
- पूर्व छात्रों वर्तमान छात्रों और कॉलेज के संकाय कॉलेज के प्रशासन के बीच बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना।
पूर्व छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सहायता से कॉलेज की सुविधाओं और ढांचे में सुधार करने में मदद करना।
गतिविधियाँ
सत्र 2018-19
2018-19 का पूर्व छात्र मिलन समारोह 24-01-2019 को सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव ने पूर्व छात्रों के अनुशासन और अध्ययन की प्रशंसा की और कहा कि वे महाविद्यालय का अभिन्न अंग हैं। इस पूर्व छात्र मिलन समारोह में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें भविष्य में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। पूर्व छात्र दीक्षा चौरे, प्रमोद श्रीवास, रजनी डिगरसे, विशलेश, वर्षा फरकारे, संदीप और करिश्मा ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी अपना भाषण दिया।
सत्र 2020-21
सत्र 2021-22 में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन 24/12/2022 को किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ के सदस्य श्री प्रमोद विश्वकर्मा, पंडित अवध बिहारी दुबे, श्री विजेंद्र दीक्षित, श्री रजत वानखेड़े, श्री नेमी सिंह पटेल, श्री सचिन वानखेड़े, डॉ. लीना डेहरिया, श्री प्रियवर सिंह ठाकुर, डॉ. कैलाश गकरे उपस्थित थे। सत्र 2021-22 में पूर्व छात्र संघ ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए चिकित्सा शिविर तथा महाविद्यालय के आसपास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया था। संघ ने दिव्यांग छात्रों के लिए संस्था को व्हील चेयर तथा परिसर को हरा-भरा रखने के लिए ट्री गार्ड भी प्रदान किए हैं।
आगामी योजना
- पूर्व छात्राओं के सहयोग से वर्तमान छात्राओं के लिए रेमेडियल कक्षायें संचालित करना।
- पूर्व छात्राओं के द्वारा वर्तमान में अध्ययनरत छात्राओं को व्यवसायिक परामर्श प्रदान करना।
- पूर्व छात्राओं से राशि एकत्र कर वर्तमान में अध्ययनरत छात्राओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहयेाग प्रदान करना।
अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पंजीकृत करना।
भूतपूर्व छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय विकास हेतु फीडबैक प्राप्त कर प्राप्त सुझावों को छात्रहित में यथासंभव लागू करना।
उच्च पदों पर कार्यरत भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा महा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अधिक से अधिक प्रेरक व्याख्यानों मालाओ का आयोजन करना।
भूतपूर्व विद्यार्थियों के माध्यम से महाविद्यालय की अधोसंरचना हेतु रचनात्मक कार्य कराना।
महाविद्यालयीन समिति
डॉ. मनीषा आमटे (नोडल अधिकारी)
डॉ स्मिल बेलिया
डॉ शाहिदा मंसूरी
श्री अजीत सिंह
श्री सूर्यकांत शुक्ला
विद्यार्थी समिति
गजानन विश्वकर्मा – बी. एस. सी. तृतीय वर्ष
विनय जायसवाल- बी. एस. सी. तृतीय वर्ष
उमेश साहू- एम. ए. हिंदी
उज्जवला जम्भुमकर – एम. ए. समाजशास्त्र
चान्दिनी डोंगरे- एम्. ए. हिंदी
















